छात्रों को एड्स जैसी बीमारी को लेकर किया जागरूक
छात्रों को एड्स जैसी बीमारी को लेकर किया जागरूक
ब्यूरो रिपोर्ट- ( वॉइस आफ निगोहा) लखनऊ मोहनलालगंज के गौरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 1 दिसंबर को एड्स दिवस के मौके पर अध्यापकों ने छात्रों को एड्स के विषय में जागरूक किया और एड्स के बारे में चर्चा भी की और एड्स के विषय में जानकारी दी , इस मौके पर हेमलता तिवारी और रुचि श्रीवास्तव व शिक्षक गण मौजूद रहेl