निगोहा 25 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया सलाखों के पीछे
निगोहा 25 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया सलाखों के पीछे
ब्यूरो रिपोर्ट -(वॉइस आफ निगोहा)- लखनऊ के निगोहां थाना अंतर्गत उतरावां गांव में पुलिस को गस्त के दौरान संदिग्ध हालत में मिले युवक की तलाशी में स्मैक बरामद हुई स्मैक बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष निगोहां जगदीश पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे वह अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे , इसी दौरान उतरावां गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की जीप देखकर सग बगा कर भागने लगा इस पर निगोहा पुलिस ने दौड़ लगा दिया और पकड़ने में कामयाब रही ,युवक की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से लगभग 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई पूँछतांछ पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुंदर लाल उर्फ बऊवा उतरावां गांव निवासी बताया। युवक काफी समय से इलाके के आसपास के गॉवो में स्मैक की बिक्री करता था। जिसे शुक्रवार को एन डी पी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया!